Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गोली कांड से फिर हुआ लाल, लालखदान लंबे समय से रहा है अपराधियों का गढ़ ...

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर।राजधानी के बाद अब न्यायधानी में गोलीकांड को अंजाम दिया गया है आपको बता दे आज देर शाम बिल्लू श्रीवास पर उसके साथी संजय पाण्डेय ने गोली चला दी है जिससे बिल्लू की मौत ही गई है

मामले को लेकर मिली जानकारी में बिल्लू श्रीवास और सजंय पाण्डेय दोनो देवरीखुर्द लालखदान में रहते है जिन लोगो की आपस मे दुश्मनी है आज देर शाम बिल्लू श्रीवास अपने घर के बाहर बैठा हुआ था तभी वहा संजय पाण्डेय पहुचा और बिल्लु पर गोली चलाकर फरार हो गया इधर आनन फानन में बिल्लू को अस्पताल पहुचाने की कोशिश की गई पर रास्ते  में ही बिल्लू श्रीवास ने दम तोड़ दिया,घटना को लेकर पुलिस की तफदिश जारी है।

तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस छोटे मोटे अपराधियों को पकड़कर वाहवाही लुटती रही है।2018 में जब गोलीकांड हुआ था, तब भी बिल्लू श्रीवास के पिस्टल से ही गोली चली थी तीन साल बाद सोमवार को जब उसकी हत्या की गई तब भी उसके ही शागिर्द संजय ने ही गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।फिर भी पुलिस ने निगरानी नही की दरअसल पुलिस पुराने व आदतन अपराधियो की न तो निगरानी करती है और न ही उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखती है।


*आदतन अपराधी है आरोपी संजय*


संजय ने वर्ष 2002 में अपने घर के पास क्रिकेट खेल कर लौट रहे युवक पर चाकू से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी संजय के घर के पास सार्वजनिक नल था और वह वहाँ पानी पीने गया था जहाँ विवाद होने पर संजय ने उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी थी।इस बीच वह करीब 12 साल जेल में बंद रहा।सजा पूरी होने के करीब चार साल पहले वह जेल से छुटा गया था।इसके बाद वह बिल्लू के साथ रहता था।इस दौरान मारपीट व गुंडागर्दी करने लगा था ।बुधवारी बाजार के व्यापारी  के बेटे पर उसने हमला किया था।फिर भी तोरवा पुलिस उसके आपराधिक गतिविधियों को नजरअंदाज करती रही है।

Post a Comment

0 Comments