बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर।राजधानी के बाद अब न्यायधानी में गोलीकांड को अंजाम दिया गया है आपको बता दे आज देर शाम बिल्लू श्रीवास पर उसके साथी संजय पाण्डेय ने गोली चला दी है जिससे बिल्लू की मौत ही गई है
मामले को लेकर मिली जानकारी में बिल्लू श्रीवास और सजंय पाण्डेय दोनो देवरीखुर्द लालखदान में रहते है जिन लोगो की आपस मे दुश्मनी है आज देर शाम बिल्लू श्रीवास अपने घर के बाहर बैठा हुआ था तभी वहा संजय पाण्डेय पहुचा और बिल्लु पर गोली चलाकर फरार हो गया इधर आनन फानन में बिल्लू को अस्पताल पहुचाने की कोशिश की गई किंतु रास्ते पर ही बिल्लू ने दम तोड़ दिया,घटना को लेकर पुलिस तफदिश जारी है
0 Comments