Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिला के घर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ कई मामले है दर्ज,घटना को अंजाम देकर फरार थे आरोपी

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************




बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिनाँक 05 दिसंबर 2020 को प्रार्थिया ने थाना सिविल लाइन आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की घटना दिनाँक को करीब 7:30 बजे मोहल्ले का रहने वाला चन्ना आलू नामक युवक मेरे घर के पास आकर मेरे भतीजे राजदीप उम्र 09 वर्ष को अश्लील गाली गलौच देने व वाद विवाद कर लड़ाई झगड़ा किया था।

 
जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराकर वापस अपने घर आई जिसके बाद रात्रि 09:30 बजे के लगभग आरोपी द्वारा पुनः प्रार्थिया के घर घुस कर मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हो कहकर अश्लील गाली गलौज व मेरे पति व मुझे मारपीट किया गया व मेरे घर मे रखी मेरे पति की गाड़ी को तोड़फोड़ कर अश्लील गाली गलौच कर चल दिये।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 456,294,506,427,323,34,भादवि  दर्ज कर विवेचना में लिया गया। महिला संभंधित अपराध व आदतन अपराधियों के द्वारा किया  गया अपराध है। जिस पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने आरोपियों को तत्काल धरपकड़ के निर्देश दिए गए ।जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे ने टीम बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।आज दिनाँक 12 दिसंबर 2020 पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर छिपे है जिस पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल दबिश देकर आरोपी चन्ना-आलू उर्फ सूरज कोसले पिता नरेश कोसले उम्र 19 वर्ष निवासी मंझवापारा, चीनी उर्फ प्रफुल्ल डाहिरे पिता स्व.रहस लाल   डाहिरे उम्र 20 वर्ष निवासी मंझवापारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप कुमार रात्रे,प्र.आर. चंद्रकांत डहरिया,आर.जय साहू,देवेंद्र दुबे ,मनोज बघेल का  महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments