Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकण्डा क्षेत्र में चल रहा बड़े पैमाने पर जुआ व सट्टे का अवैध कारोबार,नही होती कोई बड़ी कार्यवाही

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर। सरकण्डा एक शांत व सवेंदनशील क्षेत्र है ।पर अब ऐसा लगता है कि इस शांत रहने वाले सरकण्डा क्षेत्र को अपराधियों द्वारा अशांत बनाया जा रहा है।
जैसा कि यहाँ खुलेआम जुआ व सट्टे का खेल चालू हो गया है। हर गली व मोहल्ले में सटोरिये अपना बाजार जमाये बैठे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  चिल्हाटी शनि मंदिर के पास दिलीप बिहारी नामक व्यक्ति द्वारा खुलेआम जुआ का फड़ चलाया जा रहा है और  फड़ संचालनकर्ता द्वारा जुआड़ियों को ये भी बोल जाता है कि आराम से खेलो कोई भी पुलिस नही आएगी मेरा पैसा ऊपर साहब तक जाता है। सूत्रों की माने तो सरकण्डा में सट्टे का कारोबार भी बहुत ही ज्यादा फलफूल रहा है।इससे पहले भी इस जुआ खिलवाने वाले का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर मीडिया के द्वारा चलाई गई थी। किंतु उसके बाद भी पुलिस की सरपरस्ती में यह अभी भी शनि मंदिर चिल्हाटी के पास जंगल मे जुआ फड़ संचालित कर रहा है।सूत्रों की माने तो जुआ संचालनकर्ता जुआ फड़ में जुआड़ियों को कहता है कि अब तो मेरी पहुच  पुलिस के बड़े अधिकारी से है मैं उनके पास महीने के पैसे पहुचता हु कोई भी पुलिस वाला नही आएगा आराम से जुआ खेलो जब अपराधी ही पुलिस के अधिकारियों के बारे में ऐसा बयान देंगे तो क्या आम नागरिक सुरक्षित रहेगा आने वाले समय मे तो ऐसा लगता है कि सरकण्डा क्षेत्र अपराधियों का गढ़ न बन जाए। पुलिस को ऐसे लोगो के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।जो पुलिस के अधिकारियों को बदनाम कर रहे है।सूत्रों की माने तो सरकण्डा क्षेत्र में रोजना ही लाखो का जुआ-सट्टे का कारोबार चल रहा है।सरकण्डा में धडल्ले से चल रहे इस कारोबार को इलाके के सफेद पोश नेताओं और थाने का खुला सरंक्षण प्राप्त है,जबकि अन्य क्षेत्रों से भी अवैध कमाई इस कारोबार से की जा रही है। अब देखना ये है कि पुलिस कब इस अवैध जुए व सट्टे के कारोबारियों पर कार्यवाही करती है।

Post a Comment

0 Comments