बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।विनायक हाइट्स में फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फरार ठग को गिरफ्तार करने में तारबाहर पुलिस को सफलता मिली है
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग साल भर पहले संतोष राय निवासी एन ई कॉलोनी,शीतला प्रसाद निवासी रतन लस्सी गली एवं विघ्नेश्वर नायक के द्वारा तारबाहर थाना में राजेश सेठ एवं अन्य के नाम पर विनायक हाइट्स में फ्लैट दिलाने के नाम पर नगद 27,0000(सत्ताइस लाख) रुपये एवं 27,50,000 (सत्ताईस लाख पचास हजार) का लोन पास कराकर ठगी करने का शिकायत किया गया जिस मामले में तारबाहर पुलिस आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज करके आरोपी राजेश सेठ की सालभर से खोजबीन कर रही थी किंतु तारबाहर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में असफल चल रही थी जिस बीच पुलिस को उक्त फरार आरोपी के गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा,पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन में गाजियाबाद पुलिस टीम भेजी गई जहाँ पूर्व से ही सायबर सेल की टीम मौजूद थी जिसके बाद संयुक्त टीम द्वारा 72 घण्टो की रैकी के बाद राजेश सेठ को गौर नोएडा सिटी से गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर घटित अपराध को करना आरोपी ने स्वीकार किया
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने सफेद रंग की जायलो क्रमांक सी.जी 10 एफ 8142 जब्त किया है आरोपी प्रत्येक 15 दिनों में हुलिया बदल-बदलकर अलग-अलग स्थानों में रह रहा था
उक्त कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य,साइबर सेल प्रभारी कलीम खान,उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी,उप निरीक्षक पी.आर साहू,उप निरीक्षक मनोज नायक,सहायक उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय,प्रधान आरक्षक नवीन दुबे,प्रधान आरक्षक भागवत सिदार,आरक्षक प्रफुल्ल कुमार लाल,आरक्षक संदीप दुबे, आरक्षक मुरलीधर भार्गव एवं आरक्षक मालिक राम साहू की अहम भूमिका रही
है।
0 Comments