Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर:-रिक्शा में सवार महिला से लूटपाट करने वाले आरोपी आख़िरकार कोतवाली पुलिस के हाथों गिरफ्तार


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************



बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास घटित लूट की वारदात को कोतवाली पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने लूट का समान भी जब्त किया गया है

ज्ञात हो कि 15 दिसंबर की रात्रि 19:30 के करीब प्रतिदिन की तरह घर जाने के लिए रिक्शे में सवार होकर सुष्मा बेन उम्र 66 वर्ष जवाली नाला होती हुई जा रही थी जैसे ही मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुची वैसे ही नीले कलर की एक्टिवा में सवार अज्ञात लोग सुष्मा के गोद मे रखे बैग जिसमे सोने चांदी के आभूषणों के साथ जरूरी कागजात थे जिसे लूटकर फरार हो गए घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ़ कोतवाली थाने में शिकायत की गई

          मामले की गंभीरता को देखकर थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल को दी, जिसके बाद आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं थाना प्रभारी व स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही लोगो से लगातार पूछताछ की गई जिस बीच संदेही याकूब उर्फ भोला पिता शरीफ खान उम्र 20 वर्ष और साहिल उर्फ बाबा पिता आयूब खान उम्र 19 साल निवासी तालापारा से पूछताछ की गई जिन लोगो के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में लुटे गए समान सोने का टाप्स,चांदी की बिछिया कुल 35,000 कीमत तथा आईडी कार्ड व परिचय पत्र जब्त किया है

               उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली कलीम खान,निरी बृजलाल भारद्वाज, सउनि चंद्रा,प्रधान आर 406 अमित टोप्पो,गोकुल जांगड़े,राजेश नारंग,नकुल कादिर और आर इरफानी की अहम भूमिका रही

गिरफ्तार आरोपी
-------------------------------------
1.याकूब उर्फ भोला पिता शरीफ उम्र 20 वर्ष निवासी फ़क़ीर मुहल्ला तालापारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर


2.साहिल खान पिता अयूब खान उम्र 19 वर्ष निवासी रमजानी बाबा के पास थाना सिविल लाइन बिलासपुर

Post a Comment

0 Comments