Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बस और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत,बस में सवार लोगो को आई गम्भीर चोटे,सभी घायलों का इलाज चल रहा सिम्स में

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई है, जिसमे दर्जन भर यात्रियों को गंभीर चोटें लगी है।

इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए।जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह खोंगसरा से बिलासपुर सवारी लेकर आ रही बस गतौरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, सामने से आ रही एक ट्रेलर से हुई इस भिड़ंत में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए सिम्स रवाना किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुष्पराज सर्विस की बस खोंगसरा से सवारी लेकर बिलासपुर लौट रही थी।
बस जैसे ही गतौरी के पास पहुँची ही थी कि ओवर टेक के चक्कर में सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 R 1766 से आमने सामने जा भिड़ी, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रेलर दोनों के ही सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए वही बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। तत्काल मौके पर पहुँची 112 और 108 कि मदद से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिम्स रवाना कर दिया है।वही पुलिस इस हादसे की वजह व दोषि का पता लगा रही है।

Post a Comment

0 Comments