Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हुक्का बार में पुलिस की दबिश, नाबालिग लगा रहे थे कश

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************




बिलासपुर।जगमल चौक स्थित फ्लेम हुक्का बार मे गुरुवार की रात पुलिस ने दबिश दी।इस दौरान नाबालिग व चार युवकों को कश लगाते रंगे हाथों पकड़ा गया। हुक्का बार संचालक के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कई हुक्का बार देर रात तक खुलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी।जहाँ नाबालिग किशोरों को भी नशा करने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के द्वारा टीम गठित कर गुरुवार की रात शहर के फ्लेम जगमल चौक,हेवेन्स पार्क में दबिश दी गई।इस दौरान हेवेन्स पार्क में ग्राहक नही थे।।हेवेन्स पार्क के संचालक को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।वही तोरवा थाना क्षेत्र के फ्लेम हुक्का बार मे देर रात एक नाबालिग व चार युवक कश लगते मिले।पुलिस उन्हें लेकर तोरवा थाने आ गई।हुक्का बार संचालक हिमांशु त्रेहान को भी पकड़कर थाने लाया गया।तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि नाबालिग के परिजनों को थाने बुलाकर समझाइस दी गई। वही युवकों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है।हुक्का बार संचालक हिमांशु के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments