बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिरगिट्टी को सूचना मिली कि आरोपी संदीप दुबे द्वारा यदुनंदन नगर क्षेत्र में लोगो को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है व गुंडागार्दी कर मारपीट करने पर उतारू है।इसकी सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के दिशा निर्देश पर मौके पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप दुबे को हिरासत में लिया गया व उसके कब्जे से देशी कट्टा बरामद कर आरोपी को थाने लाकर पूछताछ के दौरान ही थाना सिरगिट्टी में प्रार्थी दीपक यादव पिता छन्नू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी तिफरा को दिनांक 14 नवंबर को यादव मोहल्ला के राम मंदिर में जहां मोहल्ले वाले भजन कीर्तन कर रहे थे इसी समय जरीबन 11 बजे संदीप दुबे आया और मंदिर में जल रहे दिया को लात मारकर गिरा दिया तब प्रार्थी व मुहल्ले वाले ऐसा करने से मना किया तो संदीप दुबे प्रार्थी व मुहल्ले वालो को माँ बहन की गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा तथा लोगो के साथ धक्का मुक्की भी किया लोगो के समझाने पर संदीप दुबे मंदिर में उपस्थित महिला पुरूष के सामने हाथ मे कट्टा लेकर लोगो को हाथ पैर से मार रहा था लोग डर के मारे इधर उधर भाग रहे थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 530/2020 धारा 294,323,506 भादवि 25,27आर्म्स एक्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया पूर्व में अभिरक्षा में लिए गए आरोपी से विस्तार पूर्वक पूछताछ किया गया जो कुछ माह पूर्व जप्त किये गए देशी कट्टे को एक बिहारी से जिसका नाम पता नही मालूम बताया गया 3 हजार रुपये में खरीदना बताया गया व महामाया तालाब के पास से जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया था उसी जगह तालाब में दो नग कारतूस फेक देने की बात बताई गई।जिसे गोताखोर की मदद से तलाश करवाया गया पर बरामद नही हुआ।प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता जांच के पश्च्यात उजागर होने की संभावना है।
0 Comments