न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************
बिलासपुर।मिलि जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 नवंबर 2020 को कु.कविता भारती पिता अरुण भारती उम्र 25 वर्ष निवासी ऐठुलकापा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थिया बिल्हा से अपने घर साईकल में बैठकर जा रही थी जो अपने मोबाईल रियलमी सी 2 में फोन आने पर बात कर अपने हाथ मे रखी थी अभी वह शनिचरी बाजार के पास पहुची थी कि पीछे से एक लड़का मो.सा. से आया व प्रार्थिया के हाथ से मोबाईल जिसकी कीमत 7 हजार 5 सौ रुपये को लूटकर भाग गया ।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 217/20 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक व साईबर सेल बिलासपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदेही सौरभ कौशिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शनिचरी बाजार बिल्हा से मोबाईल लूट करने का अपराध स्वीकार करने पर आरोपी से लूट किये गए मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक, सउनि बोधन सिंह, सउनि जितेश सिंह, प्र.आर. सुरेश बंजारे,आर. सोनू पाल,व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments