Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध नशीली सिरप के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही,140 नग कोडीन युक्त कफ सिरफ की गई जप्त,घटना प्रयुक्त डस्टर कार को जप्त कर, दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक व नशीली पदार्थ की तस्करी व व्यापार करने वालो के ऊपर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। 
 इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा  निमिषा पांडेय के मार्ग दर्शन में मस्तूरी पुलिस के द्वारा पूर्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर कार्यवाही की गई थी।
मस्तूरी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार व तस्करी करने वालो के विरुद्ध में मुखबिर तैनात किया गया था।
इसी दौरान मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली कि पाराघाट निवासी प्रदीप सोनी के द्वारा अपनी डस्टर कार में अवैध नशीली कोडीन युक्त कफ सिरफ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के द्वारा दो टीम बनाकर मस्तूरी जयराम नगर मार्ग पर घेराबंदी की गई। 
इसी दौरान एक सिल्वर कलर की डस्टर कार क्रमांक JH 05 BP 5820 को रोका गया व तलाशी लेने पर कार से अवैध कोडिंयुक्त कफ सिरप बरामद हुई पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह कोडिंयुक्त कफ सिरप को बलौदा थाना जिला जांजगीर चाम्पा के निधि मेडिकल के संचालक प्रणव पांडेय पिता स्व. गोविंद पांडेय से लेकर आ रहा है । मामले में मस्तूरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी तथा प्रणव पांडेय पिता गोविंद पांडेय के विरुद्ध अपराध क्रमांक 484/2020 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया व आरोपी के कब्जे से 140 नग कोडिंयुक्त कफ सिरप जप्त कर जिसकी कीमत लगभग 19 हजार 6 सौ है। साथ ही आरोपी की डस्टर कार जिसकी बाजार मूल्य कीमत 8 लाख को भी जप्त किया गया है।आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments