Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी


न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************

बिलासपुर। राज्य में चल रहे नशे के व्यापार के विरुद्ध विभिन्न स्तर पर अभियान चलाए जा रहे है।
बिलासपुर जिले में पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर. एन. यादव के  निर्देशनुशार बिलासपुर जिले में भी अभियान चलाया जा रहा है।  

दिनांक 06 नवंबर 2020 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मादक पदार्थ की ख़रीदी बिक्री करने की जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए टीम बना कर सिविल लाइन क्षेत्र के रहमुराज गली तालापारा के पास रेड कार्यवाही की गई व घेराबंदी कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया व आरोपियों की तलाशी ली गई ।
जिन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया उसमे आरोपी (1) अभिषेक सोनी पिता गोपी सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी अपोलो रोड लिंगियाडीह सरकण्डा के कब्जे से 58 नग ONEREX कफ सिरफ व बिक्री रकम 350 रुपये।
(2)अमित यादव पिता स्व. नंदलाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम टिकारी थाना मस्तूरी के कब्जे से 90 नग ONEREX कफ सिरफ व बिक्री रकम 480 रुपये।
(3)रितिक गेंदले पिता अमर सिंह गेंदले उम्र 20 वर्ष निवासी तालापारा के कब्जे से 24 नग ONEREX कफ सिरप व बिक्री रकम 520 रुपये जप्त किया गया 
कुल मादक पदार्थ ONEREX कफ सिरफ 172 नग, कुल नगदी रकम 13 सौ 50 रुपये आरोपियों से जप्त किया गया है। 
जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे,उप निरीक्षक संजय बरेठ,उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्र.आर. निर्मल सिंह, प्र.आर. जगदीश राठौर,आर. सरफराज खान,विकास यादव,संजीव जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अलग-अलग टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही कर गांजा, अफीम व नशीली सिरफ व टेबलेट अवैध बिक्री करते हुए 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमे अलग-अलग 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए है। उक्त प्रकरणों में कुल 16 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 4 हजार 2 रुपये ,अफीम 170 ग्राम कीमत 1 लाख 4 हजार लगभगव नगदी रकम 23 हजार 5 सौ 70 रुपये व  NITROSUM 10 टेबलेट कुल 170 नग MEXCOFF सिरफ 180 नग आरोपियों से जप्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments