Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कटघोरा उपजेल में 98 कैदी हुए कोरोना संक्रमित,सभी को सर्दी बुखार की थी शिकायत,जेल में किये गए क़्वारेंटाइन


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


डेस्क कोरबा - जिले के कटघोरा उपजेल में प्रातः सभी कैदियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया।  जिसमें जेल के लगभग 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है। 

इस बात की जानकारी कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कँवर ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का टेस्ट कराया गया था। जिसमें लगभग 90% कैदी संक्रमित पाए गए। जिसके बाद सभी कैदियों को जेल में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है। संक्रमण कहां से फैला है, इसका सोर्स क्या था इसका पता लगाया जा रहा है।आज कैदियों के सर्दी बुखार के लक्षण के बाद 138 कैदियो की जांच की गई जिसके बाद इसमें 98 कैदी संक्रमित पाए गए।इसके बाद  जेल प्रशासन के बीच इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments