Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चाइल्ड लाइन बिलासपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को किया गया जागरूक

बिलासपुर – चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर. रक्षा टीम बिलासपुर एवं मार्मिक चेतना बिलासपुर के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अटल आवास राजकिशोर नगर बिलासपुर छत्तीसगढ़ में  किशोरी बालिकाओ के साथ महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान की शुरुवात ।थाना प्रभारी सरकण्डा, प्रशिक्षु डी एस पी सुश्री ललिता मेहर के द्वारा किया गया l 


उन्होंने बच्चों को पुलिस बाल मित्र इकाई के कार्य के विषय में बताया। पुलिस के समक्ष निर्भीक होकर अपनी समस्याओ को रूबरू करना सिखाया l  रक्षा टीम बिलासपुर के द्वारा किशोरी बालिकाओ को आत्मरक्षा के के तहत POCSO एक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। मार्मिक चेतना बिलासपुर से श्रीमती अंकिता पांडेय शुक्ला के द्वारा महावारी मिथ्या, समस्या समाधान के विषय में विस्तार से जानकारी दि गई । 

किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ का वितरण किया गया । चाइल्ड लाइन बिलासपुर के डायरेक्टर धनंजय अनुपम द्वारा अभियान के उदेश्य के बारे बताया गया कि यह अभियान 11 अक्टूबर से मार्च 2021 तक चलाया जायेगा। जिसमे गाँव शहर में पहुचकर 2000 कोशोरी बालिकाओ को मासिकधर्म के विषय में फैलेभ्रम.समस्या का समाधान किया जायेगा एवं आत्मरक्षा में प्रशिक्षदिया जायेगा और जरूरतमंद किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ वितरण किया जाएंगा। 

 इस आयोजन में पार्षद राजकिशोर नगर से श्रीमती संगीता तिवारी चाइल्ड लाइन समन्वयक, संदीप राव मोहिते. शमम जनक, यादव कु. सोमालिया पटेल. यादव नेहा तिवारी, रूपाली पांडे श्री अनुभव शुक्ला, प्रकाश, श्रीमती रतना चन्द्राकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Post a Comment

0 Comments