बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा एक बार फिर से तबादला आदेश जारी किया गया है।
प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया तबादला। जिसमे रक्षित केन्द्र से शानिप कुमार रात्रे को थाना सिविल लाइन का प्रभारी बनाया गया ,जे. पी.गुप्ता को थाना सीपत से थाना सरकंडा प्रभारी,राजकुमार सोरी को थाना अजाक से थाना प्रभारी सीपत व
रणजीत कवर को प्रभारी डीसीबी से थाना अजाक प्रभारी बनाया गया है।
वही वर्तमान थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर को प्रशिक्षण के अगले चरण में थाना अजाक में संबंद्व किया गया है।
वर्तमान थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर को प्रशिक्षण के अगले चरण में महिला थाना संबंद्व किया गया है।
0 Comments