Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकंडा पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,चोरो के कब्जे से चोरी की गई टाइल्स, तार होल्डर, व लोहे की घोड़ी की गई जप्त

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।थाना सरकंडा दिनाँक 03अक्टूबर 2020 को प्रार्थी मयंक पांडे पिता सुरेश पांडे उम्र 22 वर्ष निवासी ठाकुर देव् मंदिर के पीछे मोपका ने थाना सरकंडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थी बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई का काम करता है। देशी शराब दुकान के पीछे में नया मकान बन रहा है व जिसमे उपयोग के लिए टाइल्स,तार होल्डर को प्रार्थी दिनांक 21 सितंबर 2020 को निर्माणाधिन नए मकान में रखा था जब प्रार्थी दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को जाकर देखा तो 10-15  पेटी टाइल्स,06 बंडल तार ,होल्डर ,बोर का वायर, व लोहे की घोड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है।जिस समान की कीमत अनुमानित लगभग 20 हजार रुपये है।जिस पर थाना सरकंडा ने अपराध धारा 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी व चोरी गए समान की पतासाजी शुरू की।
सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि संदेही सुनील बघेल पिता फ़त्तू लाल बघेल उम्र 20 वर्ष व धर्मेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी पिता शिव सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी मोपका को थाना लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों ने अपना अपराध चोरी करने की बात कबूल कर ली।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 13 पेटी टाइल्स जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments