बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।नशे की लत से हर कोई अपने परिवार के सदस्यों को दूर रखना चाहता है। जिसके लिए परिजन डांट-फटकार के साथ लताड़ भी लगाते रहते है। किंतु चिल्हाटी में चाचा की डांट-फटकार मुकेश उर्फ मुक्कू को इतनी नागवार गुजरी की अपने चाचा को मौत की नींद सुलाने में तनिक भर का संकोच नही किया।
जी हाँ चिल्हाटी में बीते दिन घटित हुए हत्या व प्राणघातक हमले की वारदात की गुत्थी को महज चंद ही घण्टो में सरकण्डा पुलिस ने सुलझा लिया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कस्यप,नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिशा पाण्डेय व उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर के मार्गदर्शन पर सरकण्डा थाना प्रभारी सनिप रात्रे के द्वारा मामले में जोरोसोरो से तफदिश की गई, जिसके फलस्वरूप मामले में मुखबिर की सूचना पर मृतक के भतीजे मुकेश उर्फ मुक्कू यादव से पूछताछ की गई,जिसके फलस्वरूप घटित घटना की सच्चाई आरोपियों द्वारा पुलिस के सामने कबूल की गई।
दरअसल मामले को लेकर खुलासे में मृतक का भतीजा मुक्कू यादव शराब का आदि था जिसे चाचा तीरथराम शराब पीने के लिए रोकटोक किया करता था,घटना के दिन मुक्कू अपने दोस्त से शराब मंगाया था जिसे चाचा ने देख लिया और चाचा तीरथराम ने मुक्कू को झापड़ मार दिया, जिससे खफा होकर भतीजा मुकेश उर्फ मुक्कू यादव ने अपने दोस्त रोहित यादव के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई, जिसके बाद योजना को अंजाम देने के लिए मुक्कू अपने साथी रोहित के साथ चाचा तीरथराम के घर पहुचा घर पर मुक्कू की चाची के द्वारा बताया गया कि तीरथ मछली पकड़ने नदी की तरफ गया है। उतने में दोनों नदी की तरफ जाकर कुल्हाड़ी से अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिये हत्या की जानकारी पुलिस को मिलने पर संदेह के दायरे से बचने के लिए पुनः चाचा के घर जाकर चाची पर भी प्राणघातक हमला करते हुए मौके से फरार हो गए।
सरकण्डा पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव पिता घनिराम यादव व साथी रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है।वही संपूर्ण मामले में सरकण्डा पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 व 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
0 Comments