बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।बीते दिन की घटना से लगता है। बिलासपुर में गुंडागर्दी की सारी हदें अब पार हो गई है। दरअसल बीते दिन कथित आदतन अपराधी ने पुलिस पर ही हमला कर दिया है।
मामले को लेकर मिली जानकारी में बीते दिन डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि तिफरा सब्जी मंडी के पास मारपीट हो रही है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने में जुटी हुई थी कि कथित आदतन बदमाश पुलिस की कार्यवाही में बाधा डालने लगा,पुलिस एक घायल पीड़ित पुलिस को बचाने में लगी थी और हमलावर को पुलिस समझाइस देने में जुटी थी कि कथित आदतन बदमाश पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने और बल बुलाकार घेराबंदी करके आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पर हमला करने वाले कथित आदतन बदमाश राजू उर्फ चिल्हर साहू पिता लुकाऊ राम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी सब्जी मंडी तिफरा के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने आरक्षक दरस राम यादव की शिकायत पर आईपीसी की धारा 353,332, 186,294,506 के तहत मामला कायम करके न्ययालय में पेश कर दिया है।
वही कथित आदतन बदमाश हाल ही में आबकारी व एनडीपीसी एक्ट में जेल से जमानत पर रिहा है।
0 Comments