न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************
डेस्क मरवाही। भाजपा के वरिष्ठ नेता मरवाही विधानसभा के चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल के निर्देशनुशार बिलासपुर जिले से पहुचे भाजपा नेता कार्यकर्ता मरवाही विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। गांव गांव के गली मोहल्ले से लेकर चौक चौराहों तक भाजपा के रीति नीति से अवगत कराया जा रहा है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार की खामियां गिना रहे है। कांग्रेस सरकार में दो वर्ष के अंदर जनता के मन मे असन्तोष देखने को मिला है। उसको मरवाही विधानसभा की जनता तक पहुचा रहे है।आज मरवाही के सरखोर के घने जंगली इलाके में भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील व उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर बिलासपुर भाजपा नेता सरकण्डा से मंडल
अध्यक्ष चंदू मिश्रा,भाजयूमो नेता महर्षि बाजपेई, प्रवीण तिवारी, डी के साहू, आलोक गागी दुआ, रमेश ठाकुर,राजा मिश्रा, कृष्णा शर्मा, अनयदेव चतुर्वेदी, सहित बिलासपुर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में लगे हुए है।
0 Comments