बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना चकरभाठा क्षेत्र की है। पीड़िता द्वारा थाना चकरभाठा आकर लिखित आवेदन कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि गांव का ही आकाश टंडन सेवार स्थित कुआ में पानी भरते समय अकेली पाकर हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा जबर्दस्ती शादी करने की धमकी देने लगा।
पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीवद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई।
मुखबीर की सूचना पर आरोपी के पता चलने पर दबिश देकर आरोपी आकाश टंडन पिता कृष्णा टंडन उम्र 19 वर्ष निवासी सेवार चकरभाठा को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 236/20 धारा 354 भादवि गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल,उनि.रामाश्रय यादव, प्र.आर. कमलफूल साहू, आर.हरवेंद्र खुटे की अहम भूमिका रही है।
0 Comments