Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शादी का झांसा देकर युवती से किया दैहिक शोषण,आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************


बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को पीड़िता ने अपने परिवारजनो के साथ थाना सरकण्डा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम उरतूम निवासी आरोपी अनूप कैवट विगत दो वर्ष पूर्व में पीड़िता से दोस्ती किया था तथा बातचीत के दौरान पीड़िता से नजदीकीया बढ़ाया व विश्वास में लेकर दिनाँक 13/10/2020 को पीड़िता को साथ लेकर अपने पुराने घर आया व पीड़िता को जबरदस्ती शराब पिलाया तथा पीड़िता को  शादी का झांसा देकर शारारिक संबंध बनाया किसी को बताने को पीड़िता को मना किया और पीड़िता को अकेली छोड़ वहाँ से भाग गया व आरोपी ने अपना मोबाईल बंद कर दिया। जिसकी जानकारी पीड़िता द्वारा अपने परिजनों को दी परिजनों ने इसकी शिकायत थाना  सरकण्डा में दी जिस पर थाना सरकण्डा द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीवद्ध कर अपराध क्रमांक 953/2020 धारा  376 भादवि अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।

 
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय को दी गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा आरोपी की धरपकड़ करने  निर्देश प्राप्त कर सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दशहरा मनाने गांव आया है। सूचना मिलते ही तत्काल सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने टीम के साथ  घेराबंदी कर आरोपी अनूप केवट पिता राम कुमार केवट उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम उरतूम आवास पारा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Post a Comment

0 Comments