न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23अक्टूबर 2020 की शाम करब 7 बजे आहत शाहरुख खान पिता फैययाद खान उम्र 29 वर्ष निवासी मुरूम खदान अशोक नगर शनिचरी बाजार से सब्जी लेकर अशूक नगर आया तो रास्ते मे उसका दोस्त फैजल मिला जिससे वह बात करने के लिए रुक गया उसी समय मुरूम खदान निवासी शेफ अली आया और मेरी बीबी को गलत नजर से देखते हो कहकर मा बहन की गंदी गंदी गली देते हुए पास में रखे चाकू से जान से मारने के उद्देश्य से दो बार पेट मे चाकू मार कर फरार हो गया मोहल्ले वाले द्वारा आहत को थाना सरकण्डा पहुचाया गया जिस पर सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने युवक की हालत देख तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया घटना की सूचना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय को अवगत करा कर व कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी शैफ अली की पतासाजी हेतु टीम रवाना की।
पुलिस के पहुचने से पहले ही आरोपी घटना को अंजाम दे फरार हो चुका था।जिसकी तरपरता से तलाश की गई तथा मुखबिरो को अलर्ट किया गया ।मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घटना के बाद खमतराई के खण्डरनुमा मकान में छिपा है तथा बाहर भागने की फिराक में है। सरकण्डा पुलिस ने तत्काल आरोपी शैफ अली को पकड़ जार पूछताछ किया गया जिसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।सरकण्डा पुलिस ने आरोपी शैफ अली खान पिता अब्रील खान उम्र 19 वर्ष निवासी अशोक नगर मुरूम खदान को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 985/2020 धारा 307 भादवि दर्ज कर गिरफ्तार किया गया ।आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जप्त भी किया गया है।
0 Comments