बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर । बिलासपुर शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय धुव के दिशा निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनिल डेविड के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए गए है।
दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करने के लिए मोटरसाइकिल पर अधिक मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा उडगन रेल्वे फाटक के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अशोक कुमार निषाद पिता सुध्धु निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी करही बाजार थाना बलौदा बाजार को हिरासत में लेकर तलाशी करने पर उक्त आरोपी के कब्जे से 41 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2),59( क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक,सउनि अमृत मिंज,आर.शशिकांत जायसवाल,उपेंद्र सिंह व स्टाफ की सरहनीय भूमिका रही।
0 Comments