बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
................................................
बिलासपुर। मारपीट करने वाले फरार आरोपी को आज सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपी लगातार 2 माह से फरार था।
सरकंडा थाना प्रभारी ललिता मेहर ने बताया कि दिनांक 22/07/2020 को प्रार्थी अनिमेष साहू निवासी गणेश चौक चिंगराजपारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 22/07/2020 को रात 8:15 बजे लगभग चिंगराजपारा स्कूल चौक के पास अपने दोस्त अभिषेक साहू के साथ खडा था।उसी समय दौलत साहू,गोविंद लुटु पांडे व राज सूर्यवंशी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर नही देने पर अश्लील गली गलौज कर मारपीट किए थे।उक्त मामले में आरोपी दौलत साहू फरार था।जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी,जो आरोपी दौलत साहू पिता सुभाष साहू निवासी गुरु घासीदास चौक चिंगराजपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
0 Comments