बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर।आई पी एल मैच के साथ जुआ और सट्टे का कारोबार भी शुरू हो गया है।जिस पर रोक लगाने के लिये बिलासपुर पुलिस ने कमर कस ली है।वही इस सीजन के बिलासपुर का पहला सट्टा पट्टी का मामला पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि आईपीएल शुरू होने के साथ ही देश भर में क्रिकेट का त्यौहार शुरू हो जाता है और इसके साथ ही जिलेभर में सट्टा दलालों की कमाई का भी सीजन आ जाता है।
थाना प्रभारी कोतवाली कलीम खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के द्वारालगातारआईपीएल
क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वालो पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।
आज शाम कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोड़पारा निवासी रवि रमानी के द्वारा अपने घर पर दो साथियों के साथ मिलकर आईपीएल मैच में हर जीत पर दांव लगवाया जा रहा है।जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम बनाकर तत्काल मौके पर रेड की गई,मौके से तीन आरोपियों को रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखते धर दबोचा गया,जिनके पास से 14 हजार नगदी व 50 लाख की सट्टा पट्टी समेत 7 नग मोबाइल एक एलइडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में रवि रमानी, अभिजीत( उर्फ )सोमू दुबे,लव वर्मा शामिल है।
इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक कलीम खान,सउनि शिव चंद्रा, आर. अमित तोप्पो, गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय,राजेश नारंग की अहम भूमिका रही।
0 Comments