Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीजीपी अब डिजिटल के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों की कार्यशैली पर रखेंगे नजर


डेस्क रायपुर।छत्तीसगढ़ में महामारी का भयंकर प्रकोप जारी है जिसके साथ-साथ अपराध भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है जिन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और पुलिस की कार्यशैली को चुस्त दुरुस्त करने के लिए डीजीपी डी. एम.अवस्थी अब वॉटसअप के जरिए सभी थाना प्रभारियों की कार्यशैली पर नजर रखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवस्थी ने कहा कि जो थाना प्रभारी अपराधों पर अंकुश नहीं लगाएंगे उन पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. थाने में वही आता है जो पीड़ित होता है. पुलिस का बेसिक काम पीड़ित को न्याय दिलाना और दोषियों पर कार्रवाई करना है. महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है. एक माह बाद थाना प्रभारियों के कामकाज की फिर से समीक्षा की जाएगी. जिसके अपराधों पर नियंत्रण ना कर पाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और अच्छा काम करने पर थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

कार्यशाला में अवस्थी ने कहा कि थाना प्रभारियों का मुख्य कार्य अपराधों पर नियंत्रण, अपराधियों को पकड़ने के लिये बारीकी से विवेचना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, नागरिकों का विश्वास जीतकर ही अच्छी पुलिसिंग की जा सकती है

Post a Comment

0 Comments