बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
............….................................
बिलासपुर।कोरोना महामारी के भयंकर संक्रमण के बीच होने वाले जेईई और नीट की परीक्षार्थियो को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखने के लिए बिलासपुर के एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा आज सेनेटाइजर व मास्क का वितरण परीक्षा केंद्रों में किया गया है।
एनएसयूआई की इस पहल का परीक्षार्थियो ने भी स्वागत किया।बिलासपुर NSUI के पदाधिकारी तनमीत छाबड़ा, लक्की मिश्रा, पूनम तिवारी व कार्यकताओं द्वारा हेल्पडेस्क लगाकर छात्रों को कोविड 19 महामारी से बचने हेतु सेनिटाइज़र तथा मास्क वितरित किया गया।
महामारी के भयंकर काल के दौर में एनएसयूआई द्वारा छात्र-छात्रों के जीवन की रक्षा के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है।एनएसयूआई के इस पहल की स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिहदेव ने भी तारीफ की है।मंत्री टी.एस सिहदेव ने ट्वीट कर इस पहल की तारीफ करते हुए लिखा कि
"वैश्विक संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ एनएसयूआई की पहल काबिले तारीफ है जो लगातार जेईई परीक्षा केंद्र में हेल्प डेस्क का आयोजन कर परीक्षार्थियों की समस्याओं का निराकरण कर रहे है व उन्हें मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर रहे है।"
आज JEE के परीक्षा केंद्र में बिलासपुर NSUI के पदाधिकारी तनमीत छाबड़ा, लक्की मिश्रा, पूनम तिवारी व कार्यकताओं द्वारा हेल्पडेस्क लगाकर छात्रों को कोविड 19 महामारी से बचने हेतु सेनिटाइज़र तथा मास्क वितरित किया गया।
0 Comments