बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
................................................
बिलासपुर।मिली जानकारी के अनुसार मन्नाडोल निवासी पीड़िता से आरोपी राहुल नामदेव पिता राजा भैया नामदेव उम्र 22 वर्ष निवासी स्लिमाबाद रोड स्टेशन जिला कटनी म.प्र.से मोबाइल से सम्पर्क होने पर दोनों में दोस्ती हो गई थी। पर 13 सितम्बर 2017 को आरोपी पीड़िता के घर उससे मिलने आया था, तथा शादी का झांसा देकर पीड़िता से शारारिक संबंध बनाते रहा,अंतिम बार 03 मार्च 2020 तक बीच -बीच मे बिलासपुर आकर पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर शारारिक संबंध बनाता रहा,पीड़िता द्वारा शादी करने का बोलने पर शादी करने से आरोपी द्वारा मना करते चला गया था। पीड़िता द्वारा 23 अगस्त 2020 को आरोपी को फोन किया गया तो आरोपी द्वारा शादी करने से साफ मना कर पीड़िता को गंदी -गंदी मा बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। तब पीड़िता द्वारा दिनांक 26/08/2020 को थाना सिरगिट्टी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।जिसमें थाना सिरगिट्टी द्वारा अपराध क्रमांक 396/2020 धारा 376(2) 506भादवि का अपराध पंजीवद्ध किया गया था व आरोपी की पतासाजी हेतु टीम भेजी गई थी,आरोपी को दिनांक 13/09/2020 को अपराध घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
0 Comments