बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
..............................................
बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक प्रार्थिया की तबियत खराब होने से परिजनों के साथ बलौदा जांजगीर-चापा में स्थित सैय्यद मीरा अली दातार मजार में झाड़फूंक करने गयी थी,जहाँ पर प्रार्थिया का संपर्क आरोपी बाबा से हुआ,आरोपी बाबा द्वारा प्रार्थिया को व्यक्तिगत रूप से झाड़फूंक कर जल्दी ठीक हो जाने की बात कहते हुए अपने विश्वास में लेकर प्रार्थिया को थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम लुथरा में लाकर करीबन एक माह तक झाड़ फूंक करने के बहाने प्रार्थिया को डरा धमकाकर लगातार शारिरिक संबंध बनाता रहा तथा किसी को बताने पर झाड़फूंक कर पागल करने तथा परिवार को बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी देता रहा, जिससे पीड़िता डर कर यह बात किसीको नही बताई,इसके बाद जब वह अपने घर गई तब भी आरोपी उसके घर मे झाड़फूंक करने के बहाने आता रहा व मौका पाकर शारीरिक शोषण करता रहा, अंत मे पीड़िता द्वारा परेशान होकर घटना के बारे में पाने परिजनों को बताया गया, जिस पर परिजनों के द्वारा थाना सीपत आकर आरोपी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।जिस पर थाना सीपत में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 396/2020 धारा 376,506भा दवि व 4, 6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)उमेश कश्यप को दी गई,जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए गए।जिसके तहत थाना प्रभारी जे पी गुप्ता के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर उसके ठिकाने पर दबिश दी गई,पर आरोपी फरार मिला,जिस पर आरोपी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का लोकेशन पता किया गया ।
जिसमे आरोपी द्वारा जगह बदल-बदल कर अलग-अलग गांव में छिप रहा था तथा आरोपी भागने की फिराक में था।जिसे सीपत पुलिस द्वारा कोटमी सोनार के पास गांव में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया,आरोपी शाकीर अंशारी बाबा उर्फ हब्बु मौलवी से पूछताछ करने पर उसने बालिका के साथ अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया।सीपत पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका निभाने में निरीक्षक जे.पी.गुप्ता,सउनि रमेश साहू, प्रआर.मोहन सोनी आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज की अहम भूमिका रही है।
0 Comments