खबर मिलते ही शहरी क्षेत्र के लोग शराब लेने इसी दुकान पर उमड़ पड़े। यहां तक कि आस पास से लगे गाँव के लोग भी इस जद्दोजहद में शामिल हो गए। बिना मास्क व कोविड 19 की सुरक्षा के।
यह कैसा लॉक डाउन जहां न सुरक्षा न कायदा कानून ? हमने संक्रमण की चैन को तोड़ने प्रयास किया था।
जानना जरूरी है कि सीपत थाना प्रभारी व व्यापरियों की पहल पर आज सम्पूर्ण सीपत स्वस्फूर्त बंद रहा। वही देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान में मजमा लगा रहा। बाकायदा आबकारी विभाग के अधिकारी वर्मा जी दौरा कर गए।
0 Comments