बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
..............................................
बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिप की रिपोर्ट थाना सरकंडा को मिली जिसमे सोशल मीडिया पर महिला व बच्चो से संबंधित अश्लील वीडियो व फ़ोटो अपलोड करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने के संबंध में पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई थी।जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना सरकंडा प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर ने टीम तैयार कर कार्यवाही की,जिस पर उक्त पत्र के माध्यम से आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर फेसबुक व इंट्राग्राम पर अपलोड करना पाए जाने पर आरोपी( 1) ए एन तिवारी पिता वरिष्ठ तिवारी उम्र 58 वर्ष निवासी बंधवापारा (2) कृष्णा सूर्यवंशी पिता जवाहर सूर्यवंशी उम्र 48 वर्ष निवासी बंधवापारा ( 3) राहुल सोनी पिता संजय सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी चांटीडीह के सरकंडा के विरुद्ध थाना सरकंडा तीन मामले में धारा 67क, 67ख आई टी एक्ट के तहत मामला पंजीवद्ध कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई । आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने -अपने मोबाइल फोन से चाइल्ड पोर्नोग्राफी संभंधित मटेरियल अपलोड करना स्वीकार किया गया ।जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेज गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर ,उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, प्र.आर. अरविंद सिंह,आर. आशीष राठौर व तरुण केशरवानी की अहम भूमिका रही।
0 Comments