Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपने शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी ,थाना सरकंडा द्वारा किया गया नाबालिग के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार, व सिविल लाइन, कोनी थाना क्षेत्र की चोरी का भी किया खुलासा

बिलासुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
.............................................

बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजू साहु निवासी देवनंदन नगर फेस 1 द्वारा थाना सरकंडा आकर रिपोर्ट लिखाई गई कि दिनांक 17 सितम्बर 2020 को रात्रि वह अपने घर पर खाना खाने के बाद सपरिवार सो गया था। उसी दौरान रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर के बेडरूम से 2 नग मोबाइल फोन व 2500 रुपये नगद चोरी कर के ले गया है।
जिस पर थाना सरकंडा द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक धारा 457,380 भादवी पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सरकंडा पुलिस को पता चला कि खमतराई चौक पर तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहे है। पुलिस द्वारा आरोपी नाबालिग  व सूरज ठाकुर को रोक कर पूछताछ की गई,जिस पर आरोपी व नाबालिग द्वारा अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी करना कबुल कर लिया गया। 
नाबालिग के द्वारा 17 तारीख को देवनंदन नगर फेस 1 से एक सैमसंग j2 मोबाइल व 1नग ओप्पो f 15 मोबाइल तथा 2500रुपये नगद चोरी करना कबुल कर लिया गया।चोरी गए 2 नग मोबाइल व 2000 रुपये नाबालिग से जप्त कर नाबालिग को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया व आरोपी सूरज ठाकुर तथा एक और नाबालिग द्वारा मिलकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चाटापारा से मोबाइल फोन व थाना कोनी क्षेत्र के शराब दुकान के सामने हनुमान मंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना  कबूल किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी के बताए गए अनुसार स्कूटी को जप्त किया गया। थाना सिविल लाइन व थाना कोनी द्वारा
 कार्यवाही की जा कर रिमाण्ड पर  भेजा गया।आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार सी जी 07 एम 0543 को जप्त किया गया।
 
गिरफ्तार आरोपी में सूरज ठाकुर उर्फ मार्टिन पिता श्यामू ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी जबड़ा नाला सरकंडा एवं 2 नाबालिग ।

उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका  निभाने में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर,उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सउनि जितेश सिंह ,आर. सोनू पाल,आशीष राठौर, बलबीर सिंह,प्रमोद सिंह,लगन खांडेकर, देवेन्द्र दुबे की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments