बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर।शहर में इन दिनों अवैध कबाड़ कारोबार मस्त फलफूल रहा है।शहर में खुल्लेआम लोहा टीना खरीदा जा रहा है जिस विषय मे मीडियाकर्मियों द्वारा सब्जी मंडी तिफरा गेट के सामने अवैध कबाड़ी कारोबारी से पूछा गया कि आप लोहा और टीना भी खरीदते है क्या तो उतने में कबाड़ी कारोबारी झल्ला गया और मीडियाकर्मियों को ही मिडिया का हुल देकर कवरेज में गए मीडियाकर्मी पर ही आरोप लगाने लगा।
ज्ञात हो कि अवैध कबाड़ कारोबारियों की लगातार हमारे द्वारा कवरेज करके खबरे चलाई जा रही है इसी कड़ी में पुनः अवैध कबाड़ की दुकान कवरेज करने गए मीडियाकर्मी से कबाड़ी अब हुज्जतबाजी करने में उतर आए है।
पुलिस विभाग के द्वारा इन अवैध कबाड़ कारोबारियों को किस लिए छूट दी जा रही है यह समझ से परे है.वही नगर निगम बिलासपुर क्षेत्र में खुल्लेआम सड़क के ऊपर ही अवैध कबाड़ कारोबार फलफूल रहा है उसके बाद भी निगम प्रशासन मौन है.बीते वर्षो सभी अवैध कबाड़ कारोबार को शहर से बाहर करने का निर्णय लिया जा रहा था जो निर्णय अब ठंडे बस्ते में चला गया है.सूत्रों की माने तो शहर के अधिकांश क्षेत्र में खुल्लेआम कबाड़ी धड़ल्ले से चोरी का लोहा व टीना भी खरीद रहे है जिसकी सूचना मिलने पर भी पुलिस कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ती करते आ रही है.
पुलिस विभाग द्वारा अवैध कबाड़ कारोबारियों को इस तरह से खुल्ली छूट देना अपराध को बढ़ावा देना है क्योंकि अवैध कबाड़ कारोबारी कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है जैसा कि तिफरा सब्जी मंडी गेट के सामने अवैध कबाड़ कारोबारी करता आ रहा है इधर आगे बढ़ने पर और भी अवैध कबाड़ का बड़ा कारोबार सजता है जहाँ गैस कटर से लोहे की टंकी को ही काट कर और चोरी की सरिया को छोटे कबाड़ियों के माध्यम से एकत्र कर स्क्रेप बनाकर बेचा जा रहा हैl सिरगिट्टी थाना प्रभारी से फोन पर बात करके इस अवैध कबाड़ कारोबारी के धंधे की जानकारी भी दे दी गई है और यह भी बता दिया गया है कि अवैध कबाड़ कारोबारी अब मिडियाकर्मी से भी हुज्जतबाजी करने में उतर आए है जिसकी जानकारी मिलते ही सिरगिट्टी थाना प्रभारी द्वारा बोला गया है कि देखते है. अब देखना होगा कि आगे अवैध कबाड़ कारोबारीयो पर कोई कार्यवाही होती है या फिर यू ही यह धंधा आगे भी जोरो पर रहेगा.
0 Comments