बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार क्रेन की चपेट में आ कर फिर एक व्यक्ति ने गवा दी अपनी जान,इससे पहले भी कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा चुके है।पर वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम ही नही ले रहे है।
आज फिर एक बार एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई, मिली जानकारी के मुताबिक अशोक नगर निवासी नन बाबु कुछ काम से अशोक नगर से बिरकोना जाने वाले रास्ते से जा रहा था की क्रेन क्रमांक सी जी 10 ए डब्लु 8742 के ड्राइवर ने तेज गति वाहन चलाते हुए।
नन बाबु को रौंद दिया जिसमे मौके पर ही नन बाबु की मौत हो गई।इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा मचाने लग गए थे।
मौके पर सरकंडा पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को समझा कर शांत किया व क्रेन को जप्त कर ,लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरकंडा पुलिस द्वारा मामले मर्ग कायम कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments