बिलासपुर । कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। पत्रकार साथीयों की आर्थिक तंगी को देखते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री तिलकराज सलूजा, सचिव श्री वीरेंद्र गहवई सहित अन्य पदाधिकारियों ने सांसद अरुण साव के समक्ष ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों के हित में उनके बच्चों की फीस माफ किये जाने की मांग करते हुए अनुकरणीय पहल की है।
ज्ञात हो कि बिलासपुर प्रेस के पदाधिकारियों ने समय-समय पर पत्रकारों के हित में कई ठोस कदम उठाए हैं। इसके पूर्व जिलाधीश को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री तिलकराज सलूजा एवं श्री वीरेंद्र गहवई के नेतृत्व में आज भी सांसद अरुण साव को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों के बच्चों की फीस माफ किये जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया। मालूम हो कि इस विषम परिस्थिति में पत्रकारों को जीवन यापन करने आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस कठिन परिस्थिति में स्कूल प्रबन्धन फीस के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि आर्थिक तंगी से गुजर रहे पत्रकार जीवन यापन करने मुश्किलों का सामना कर रहे है, ऐसे में स्कूल की फीस दे पाना असंभव है। वर्तमान में स्कूल बंद हैं, और ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, जिसका खर्च भी प्रेरेन्ट्स उठा रहे हैं।
0 Comments