Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

*सरकण्डा पुलिस के हाथ चोरी के प्रति नकेल कसने की एक और बड़ी कामयाबी*



बिलासपुर।शहर में इन दिनों बढ़ते चोरी के घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस भी जी तोड़ मेहनत कर रही है लगातार बढ़ते चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सरकंडा पुलिस द्वारा चार (04) प्रकरणों के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

मिली जानकारी में पड़के गए 02 आरोपियों के साथ 04 नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिन आरोपियों द्वारा सरकण्डा चटर्जी गली में एक किराना दुकान से किराना समान कीमत 6000 रुपये व 1000 गल्ले से नगदी, सिरगिट्टी से एक एक्टिवा 5 जी कीमत 50,000 रुपये,सरकण्डा एकता कॉलोनी से किराना दुकान के गल्ला से 7000 नगद व श्याम नगर लिंगयाडीह से नगदी व सेनेटरी समान की चोरी काबुल की गई है।

सरकण्डा पुलिस द्वारा मोनू उर्फ रोहित पिता श्याम तिवारी उम्र 19 निवासी चाटीडीह सरकण्डा, विकास विश्वकर्मा उर्फ माइकल पिता टेकलाल विश्वकर्मा उम्र 20 निवासी चिंगराजपारा थाना सरकण्डा व चार नाबालिक आरोपियो को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चोरी के नगदी समेत कुल एक लाख (1,00,000) का माल बरामद किया गया है

Post a Comment

0 Comments