डेस्क राजनंदगांव।देश में पल रहे दरिंदों के हवस की आग इतनी बढ़ चुकी है कि राजनंदगांव में एक माशूम बच्ची से दरिन्दे ने अपने हवस की आग बुझाने के लिए बच्ची का बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी।
जानकारी अनुसार इस मामले में आरोपी शेखर को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दरसल शनिवार की शाम एक बच्ची खेलने के दौरान गायब हो गई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की।चिखली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में ही बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। तफदीष में पुलिस को कामयाबी मिली किंतु बच्ची को नही बचाया जा सका। माशूम बच्ची तो मिली किंतु खून से लतफत उसकी शव मिली जिस शव का पंचनामा कर पुलिस ने तफदिश आगे बढ़ाई जिसके फलस्वरूप आरोपी हत्यारे बलात्कारी शेखर को गिरफ्तार करने में चिखली पुलिस को कामयाबी मिली।
घटने की तफदीष के दौरान पोस्टमार्डम के बाद शव के गांव में आते ही माहौल गमगीन हो गया जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर माहौल को शांत कराकर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments