रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अब तबाही की ओर रुख कर रहा है देखा जाए तो लगातार कोरोना वायरस अपना प्रकोप छत्तीसगढ़ में बढ़ाता जा रहा है आज प्रदेश में पुनः हजार पाजिटिव मरीजो से ज्यादा मरीज पाए गए है।
छत्तीसगढ़ में मिले 1108 मरीज जिला रायपुर से 380,दुर्ग से 186,रायगढ़ से 55,राजनंदगांव से 53,बिलासपुर से 51,सरगुजा से 50,बस्तर से 47,बलौदाबाजार से 36,कांकेर से 34,दंतेवाड़ा से 28,महासमुंद से 24,सरगुजा से 22,बीजापुर से 20,कोरिया से 19,सुकमा से 17,मुंगेली से 16,जांजगीर चाम्पा से 15,धमतरी से14, कबीरधाम से 11,बलरामपुर से 06, बालोद,जशपुर व नारायणपुर से 05-05,कोंडागांव से 03 अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से 01-01 है
छत्तीसगढ़ में आज कुल 462 मरीजो को डिसचार्ज किया गया है वही अब कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 10 हजार 806 हो गई है। आज राज्य में कोरोना से कुल 14 मरीजो के मौत की दुःखद खबर है
0 Comments