Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रेकिंग/बिलासपुर सीपत चौक नया पुल से युवक ने आत्म हत्या के लिये लगाई छलांग।



बिलासपुर।शहर के खमतराई निवासी दीपक साहू उम्र 22 के लगभग द्वारा समय रात्रि 12 के लगभग आत्मदाह करने के लिए छलांग लगाई गई है।

घटना को लेकर मिली जानकारी में दीपकसाहू निवासी खमतराई अपने परिजनों को दूरभाष में आत्मदाह करने की जानकारी देकर छोटे भाई के सामने अरपा नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद से छोटे भाई द्वारा इसकी जानकारी परिजनों समेत पुलिस विभाग को दी गई। जिस मामले में अब तक छलांग लगाने वाले ब्यक्ति की पतासाजी नही की जा सकी है फिलहाल तफदिश जारी है

Post a Comment

0 Comments