नीरज शुक्ला बिलासपुर
......................................✍️
बिलासपुर।पंचायत सचिव चंदना डड़सेना की हत्या की गुत्थी आखिरकार सकरी पुलिस ने सुलझा ली।
ज्ञात हो कि 25 अगस्त की सुबह पंचायत सचिव चंदना डड़सेन पति स्व विजय डड़सेना 42 वर्ष मृत अवस्था मे अपने निवास में मिली थी,जिस मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर सकरी पुलिस हत्यारे का तलाश कर रही थी जिस पर आज सकरी पुलिस को कामयाबी मिली है सकरी पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पुत्री समेत दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है
मृतिका चंदना की बेटी ने हत्या की इस वारदात को अपने मौसेरी बहन व बॉयफ्रेंड के साथ अंजाम दिया है।पुलिस की पूछताछ में पहले तो मृतिका की बेटी ने बताया था कि वह अपने सहेली के साथ पिकनिक मनाने कोटा गई थी,सुबह मा को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बताया तब उसने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा और पड़ोसी के जरिए ही घटना की उसे जानकारी हुई किंतु पुलिस ने जब कालडिटेल खंगाला तो कहानी कुछ और ही नजर आने लगी, जिस संदेह पर पुलिस ने मृतिका की बेटी से कड़ाई से पूछताछ की जिस पर पुलिस के समक्ष मृतिका की बेटी ने हत्या के इस वारदात को अपने मौसेरी बहन व बॉयफ्रेंड के साथ करने की सच्चाई को कबूल ली,
सकरी पुलिस ने आज हत्या के गुत्थी को सुलझाते हुए तीनो आरोपी को गिरफ्तार किया है
0 Comments