ज्ञात हो कि बीते दिवस kovid 19 के कटघरे में हमारे महापौर जी भी आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में वे अपने निवास पर ही आइसोलेट हैं। किंतु उनके निवास के सामने kovid पॉजिटिव का बोर्ड या स्लिप चस्पा नहीं हैं।
आपको ज्ञात होगा कि बीते दिनों हुए सामान्य सभा के बाद निगम कमिश्नर से लेकर सभापति व अन्य निगम कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसका खुलास इनकी प्राथमिक जांच में ही हो गया था। इनमें से कुछ ने स्वतः ही खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। नगर निगम के मुखिया ने स्वयं को आइसोलेट कर जारी दी। वहीं कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे महापौर श्री यादव ने भी खुद आइसोलेट कर जानकारी दी। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इनके बंगले के सामने kovid19 एवं प्रवेश निषेध का आदेश चस्पा नहीं किया।
0 Comments