Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नर्सिंग कॉलेज सकरी की छात्राओं ने थाना सकरी पुलिस को राखी बांधकर दिया ‘खाकी विथ राखी’ का संदेश...,थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने कहा – पुलिस और जनता के बीच भरोसा सबसे बड़ी ताकत...


बिलासपुर 09 अगस्त 2025।बिलासपुर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नर्सिंग कॉलेज सकरी की छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ ने एक अनूठी पहल करते हुए थाना सकरी के पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर ‘खाकी विथ राखी’ का संदेश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने स्वयं सभी छात्राओं से राखी बंधवाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के बीच भरोसे और सहयोग को और मजबूत करना था। छात्राओं ने बताया कि पुलिस हमेशा हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है, और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर उन्हें भाई के रूप में सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है।

थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा –"पुलिस और जनता के बीच मजबूत रिश्ते ही सुरक्षित समाज की नींव हैं। आज नर्सिंग कॉलेज की बहनों ने जो प्यार और विश्वास दिखाया है, वह हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। यह राखी हमें सिर्फ एक त्योहार की याद नहीं दिलाती, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि हम हर नागरिक की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हैं।"
इस मौके पर थाना सकरी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। छात्राओं ने मिठाई खिलाकर सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ ने भी हिस्सा लिया और पुलिस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
‘खाकी विथ राखी’ कार्यक्रम से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि जब जनता और पुलिस एक परिवार की तरह जुड़ते हैं, तो कानून व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव दोनों ही मजबूत होते हैं।

Post a Comment

0 Comments