Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के विरुद्ध कठोर रुख: एक सर्जिकल उत्तर: चंचल सलूजा...


बिलासपुर 07 मई 2025।बिलासपुर स्वभावतः शांतिप्रिय और नरमपंथी राष्ट्र होने के बावजूद, भारत ने समय-समय पर यह सिद्ध किया है कि वह अपनी संप्रभुता, नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्र की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं करता। जब भी देश पर खतरा मंडराया है, भारत ने अपनी खुफिया एजेंसियों और सशस्त्र बलों के समन्वय से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कठोर और निर्णायक कदम उठाए हैं।

हाल ही में, नियंत्रण रेखा (LOC) के पार स्थित आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक इसका स्पष्ट प्रमाण है। यह एक सुनियोजित सैन्य कार्रवाई थी जिसका उद्देश्य न्यूनतम collateral damage के साथ निश्चित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना था। यह ऑपरेशन आतंकवाद के विरुद्ध भारत के "Zero Tolerance" की नीति को दृढ़ता से दर्शाता है।

कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। हर नागरिक का दिल आक्रोश से भर गया, और यह स्वाभाविक भी था। लेकिन भारत ने अपने जज़्बे को सिर्फ शब्दों में सीमित नहीं रखा—हमारे वीर सैनिकों ने मोर्चा संभाला और उन आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर यह संदेश दे दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।

"देश के लिए लड़ते हो तुम,
तुम ही तो हो हमारी शान।
दिल में है जज्बा,
और आँखों में है देश का अभिमान।"

हमारे सैनिक न केवल सरहद की रक्षा करते हैं, बल्कि पूरे राष्ट्र की आशा और गौरव का प्रतीक हैं। उनकी वीरता और बलिदान हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। जब वे सीमा पर डटे रहते हैं, तब हम निश्चिंत होकर अपने घरों में रह सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments