बिलासपुर 24 अगस्त 2025।बिलासपुर बीती रात शहर में एक संवेदनशील घटना के दौरान राहगीरों की सतर्कता और डायल-112 व सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक युवती की जान बच गई। समय पर मिली सूचना और तत्परता से मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने जिस मानवीय संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया, उसकी सराहना हर कोई कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, युवती मानसिक तनाव की स्थिति में थी और उसने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। उसी दौरान आसपास से गुजर रहे कुछ जागरूक राहगीरों ने स्थिति को भांपकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की टीम और सरकंडा पुलिस मौके पर पहुँची और सूझबूझ से युवती को सुरक्षित बचा लिया। बाद में उसकी काउंसलिंग कराई गई और परिवार को भी सूचना दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पूरी टीम की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा – “पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य सिर्फ अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की रक्षा करना भी है। हमारे जवानों ने संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और मानवीय कर्तव्य का परिचय देते हुए एक कीमती जीवन को बचाया है। यह पूरे पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है।”
एसएसपी ने राहगीरों की सजगता को भी सराहा और कहा कि समाज और पुलिस के बीच इसी तरह की साझेदारी से ही हम एक सुरक्षित वातावरण बना सकते हैं।
शहर के नागरिकों ने भी इस घटना को लेकर पुलिस के प्रयासों को सराहा है। आम लोगों का कहना है कि ऐसे उदाहरण पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा मजबूत करते हैं।
0 Comments