बिलासपुर 07 अक्टूबर 2021।बिलासपुर कवर्धा में दो समुदाय के बीच मचे घमासान को लेकर प्रदेश भर में चर्चा गर्म है।वहीं अब इसे लेकर भाजपा, कांग्रेस सरकार के विरोध प्रदर्शन में उतर गई है।
छत्तीसगढ़ के नए गाने बिलासपुर में प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने प्रदेश की सत्ता में काबिल कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया,विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में जो आपसी भाईचारे और सौहार्द का माहौल था उसे कांग्रेस ने खत्म करने का काम किया है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होश में आओ के नारे लगाते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, यहां छत्तीसगढ़ का कवर्धा जिला जल रहा है और उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे राज्य के दौरे पर हैं राजनीतिक दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जरा भी संवेदनशील नजर नहीं आ रहे हैं।
और ना ही उनके मंत्री जो कवर्धा विधायक भी है वह इस मामले में गंभीर हैं। इतना ही नहीं आई जी द्वारा दिए गया बयान भी राजनीति से प्रेरित नजर आ रहा है।भाजपा द्वारा दिए गए बयान को लेकर जब भाजपा के लोग दशरंगपुर थाने पहुंचे तो वहां एफआईआर लिखने से भी मना कर दिया गया यह साफ दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार उन्माद फैलाने पर तुली हुई है।
एक पक्ष जब झंडा लगाने गया तो दूसरा पक्ष झंडा उतारने खिलाफत में समुदाय के साथ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हुए लड़ाई झगड़ा किया जबकि इस मामले में पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते कवर्धा में एक समुदाय के साथ नाइंसाफी की गई है।बिलासपुर सांसद ने भी कांग्रेस सरकार को गिरते हुए कहा कि अगर जो प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे मुख्यमंत्री के प्रदेश में गए हुए हैं। अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कवर्धा पहुंच जाए तो क्या होगा या कांग्रेस नहीं सोच सकती है लेकिन जिस तरह इस मामले को हवा दी जा रही है उसे कहीं न कहीं धार्मिक भावनाओं को भी आहत पहुंच रही है।
0 Comments