बिलासपुर 13 दिसंबर 2025।बिलासपुर इंडियन मुस्लिम प्रीमियर लीग (IMPL) क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 के आयोजन को लेकर आज कैलेंडर का औपचारिक विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खेल प्रेमियों और मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि इंडियन मुस्लिम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का आयोजन वर्ष 2026 में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा। यह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता गवर्नमेंट स्कूल मिनी स्टेडियम में आयोजित होगी। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा, जो नॉकआउट व लीग प्रारूप में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. सलीम राज ने कहा कि खेल युवाओं के जीवन का एक अहम हिस्सा है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करता है, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हर समाज के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए और आपसी भाईचारे के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। डॉ. सलीम राज ने आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर पर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष तौसीफ खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता का दूसरा वर्ष है। वर्ष 2025 में इसका पहला सीजन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया था। पहले सीजन की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी सीजन-2 में 16 टीमों को प्रवेश दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के प्रमुख रूप से वहीदुल्ला खान, साजिद अवनी, शकील भाई, फैजान खान, शिबू मोहम्मद, अजहरूद्दीन, सलमान कुरेशी, तौफीक मेहमान, अबरार अली, गप्पू, एहतेशाम खान, अख़्तर खान और टीपू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए टूर्नामेंट को यादगार बनाने की अपील की है।
0 Comments