Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबियों पर एसीबी ने कसा शिकंजा....

बिलासपुर 06 अक्टूबर 2021।बिलासपुर प्रदेश के राजनीतिक हलचल ने तूफान खड़ा कर दिया है। कई लोग निशाने पर निपटते जा रहें है। 
इसी कड़ी में पंकज सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई। कोरबा में विकास सिंह और उसके साथियों पर जिलाबदर की तैयारी हो रही है। कई कई साल पुराने मामलों में पुलिस फाइलें खोल रही है। अब इसी कड़ी में बिलासपुर में राजस्व मंत्री के खास कहे जाने वाले डिप्टी कलेक्टर नारायण गवेल के ऊपर एसीबी ने अपराध दर्ज किया। अब इसी कड़ी में नारायण गवेल के खासम खास कहें जाने वाले चर्चित पटवारी कौशल यादव पर एसीबी ने शिकंजा कस दिया है। लगातार हो रही कार्यवाहियों के सियासी क्या मायने हैं यह तो वक्त ही बता पायेगा। परंतु जिस तरह से लगातार कार्यवाही हो रही है। उससे यह संकेत मिल रहा है कि कोरबा से जुड़े लोग इसी तरह घिरते जाएंगे।सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में कुछ और तहसीलदार पटवारियों पर एसीबी शिकंजा कस सकती है।

Post a Comment

0 Comments