बिलासपुर 07 अक्टूबर 2021। बिलासपुर तारबाहर थाना क्षेत्र रेलवे के 12 खोली चौक के पास आज रात लगभग 9:30 से 10:00 के बीच अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सी जी 10 ए जेड 0514 हीरो एक्सट्रीम सवार युवक को ठोकर मार दी ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक बेहोश गया है।
वही तारबाहर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुच मानवता का परिचय देते हुए बाइक सवार युवक को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुचाया है।जहाँ बेसुध घायल युवक के होश में आने पर युवक की पहचान की जाएगी।तारबाहर पुलिस पेट्रोलिंग की पार्टी ने घायल युवक के मोबाइल से नबर निकल कर यह जानकारी प्राप्त की है कि घायल युवक 27 खोली का रहने वाला है और युवक के घायल होने की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है। फिलहाल ठोकर मारने वाले चार पहिया वाहन की पहचान नही हो पाई है।पुलिस की जांच जारी है।
0 Comments