बिलासपुर 16 अगस्त 2025।बिलासपुर स्वतंत्रता दिवस का पर्व शुक्रवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बिलासपुर में भी विभिन्न संस्थानों और संगठनों ने ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया। इसी कड़ी में सुबह 8:00 बजे राघवेन्द्र राव सभा भवन स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी। इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों और नागरिकों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को नमन किया और भारत माता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनों के बीच मिष्ठान वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव दिलीप जगवानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ और युवा पत्रकार शामिल हुए। इनमें पीयूषकांत मुखर्जी, अखलाक खान, रवि शुक्ला, श्याम पाठक, लोकेश बाघमारे, जितेंद्र थवाईत, आलोक अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, मोहन मदवानी, राजेश दुआ, मनीष शर्मा, रोशन वैद्य, संजय यादव, राकेश मिश्रा, निशांत तिवारी, गुड्डा सदाफले, शिवकुमार तिवारी, उषा सोनी, रितु साहू, सैयद रमीज, राजा खान, छवि कश्यप, विनीत चौहान और विनय मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इससे पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने प्रेस ट्रस्ट भवन, ईदगाह चौक में भी ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। यहां भी वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
0 Comments