बिलासपुर 05 अगस्त 2025।बिलासपुर तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिमा चौक तिराहा के पास मंगलवार की देर रात एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान है कि उसकी मौत तीन से चार घंटे पहले हुई होगी। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से अधिकारिक रूप से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे नकारा भी नहीं जा सकता। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल शव को मरचुरी में रखवाया गया है। मरने वाले की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
0 Comments